Sunday, March 7, 2010

सरकार वार्ता करे नहीं तो हमला

माओवादी नेता किशनजी की धमकी
नई दिल्ली । माओवादियों ने धमकी दी है कि सरकार बातचीत की टेबल पर आए वरना नक्सली हमले के लिए तैयार रहे। माओवादियों के नेता कोटेश्वर राव उर्फ किशनजी ने केंद्र सरकार से जल्द बातचीत करने को कहा है और अगर ऐसा नहीं होता है तो माओवादियों का अगला निशाना कोलकाता और भुवनेश्वर जैसे ब़ड़े शहर हो सकते हैं। किशनजी का ये बयान पश्चिम बंगाल और उ़ड़ीसा में माओवादियों के खिलाफ चल रही कार्रवाई के बाद आया है।


हालांकि किशनजी ने झारखंड के मुख्यमंत्री के बारे में कहा है कि सोरेन आदिवासी परिवार से हैं लिहाजा वे उनकी समस्याओं को समझते हैं। अगर वे हमारे विरुद्ध कोई काम करते हैं तो हम उनसे भी मुकाबला करेंगे। किशनजी ने ये बातें एक बांग्ला चैनल को दिए इंटरव्यू में कही हैं। साथ ही किशनजी ने कहा है कि केंद्र सरकार और माओवादियों के बीच होने वाली बातचीत में लेखिका अरुंधति राय और तृणमूल कांग्रेस के नेता कबीर सुमन मध्यस्थता की भूमिका निभा सकते हैं। केंद्र सरकार को बातचीत के लिए माओवादियों के खिलाफ चल रहे ज्वाइंट ऑपरेशन को बंद करना होगा और प्रधानमंत्री को ज्वाइंट ऑपरेशन को रोकने की घोषणा करनी होगी।

No comments:

Post a Comment