भुवनेश्वर। राज्य सरकार ओड़िशा सड़क परिवहन निगम के लिए और 100 बसें खरीदेगा। इन बसों में कुछ बसें वातानुकूलित होंगी। ये सभी बसें मुख्यत: 8 नक्सल प्रभावित इलाकों में चलायी जाएंगी। इसके लिए बैंक से ऋण लिया जाएगा। वर्तमान निगम के पास 275 बसें हैं, जो मुख्यत: नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चल रही हैं। गुरुवार को सचिवालय में मुख्य शासन सचिव तरुणकान्ति मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में उपरोक्त निर्णय लिया गया। यहां उल्लेखनीय है कि निजी बस मालिक नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बस चलाने के लिए तैयार नहीं हो रहे है। श्री मिश्र ने कहा कि सरकारी व निजी सहयोग से बरमुण्डा बस स्टैण्ड का विकास कर सम्पूर्ण रूप से इसका आधुनिकीकरण किया जाएगा। इसके लिए 56 करोड़ रुपये खर्च होने की जानकारी बैठक के बाद परिवहन सचिव सत्यव्रत साहू ने दी है। श्री साहू ने बताया कि पिछले वर्ष नवम्बर महीने में माओवादियों ने 4 बसों में आग लगाकर जला दिया था। बलांगीर छात्र आन्दोलन के समय दो बसों को उत्तोजित छात्रों ने आग के हवाले कर दिया। इससे निगम को एक करोड़ रुपये क्षतिपूर्ति के बाबत देने के लिए बैठक में निर्णय लिया गया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment