Saturday, March 27, 2010

तरांदूल के जंगल में नक्सली स्मारक ध्वस्त

कांकेर ! पुलिस पार्टी ने ग्राम बनौली तरांदूल खसगांव आदि गांवों केआस-पास के जंगलों में नक्सली सर्चिंग एवं गश्त की एवं स्थानीय ग्रामीणों की बैठके ली। पुलिस पार्टी ने बैठक में नक्सलियों के नृशंस कृत्यों से ग्रामीणों को अवगत कराया। तरांदूल के आस-पास के ग्रामीणों में नक्सलियों के प्रति काफी रोष देखा गया।

गश्त दौरान पुलिस पार्टी को ज्ञात हुआ कि तरांदूल से खसगांव मार्ग पर तरांदूल से करीब दो-ढ़ाई किलोमीटर दूर जंगल में नक्सलियों द्वारा स्मारक बनाया गया है। पुलिस पार्टी उक्त स्थान पर ग्रामीणों के साथ पहुंची एवं जंगल के बीच करीब 12 फूट ऊंचा एवं करीब 6 फीट चौड़ा एवं लाल रंग से पोताई किया हुआ स्मारक जंगल केबीच बना पाया गया। जिसमें नक्सलियों ने अपने मृत नक्सलियों के बाबत,लाल सलाम,भूमकाल दिवस,आदि का उल्लेख किया था। उक्त स्मारक पुलिस पार्टी एवं साथ गये ग्रामीणों ने ध्वस्थ किया। अंदरूनी इलाको में हो रही पुलिस से नक्सली प्रभावित ग्रामों के निवासियों में काफी हर्ष देखा जा रहा है। इन ग्रामीणों में पुलिस को अपने गांव घर में देखने से उनमें एक नये विश्वास का संचार हो रहा है।

No comments:

Post a Comment