जगदलपुर ! उग्रवादी संगठन भाकपा माओवादी के दण्डकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के प्रवक्त गुडसा उसेंडी ने आरोप लगाया है कि सेन्ट्रल कमेटी के वरिष्ठ माओवादी नेता आजाद उर्फ चेरूकुरी राजकुमार को फर्जी मुठभेड़ में मारे जाने की योजना बनाई जा रही है।
माओवादी नेता गुडसा उसेंडी ने बीबीसी को फोन कर बताया कि गत् 11 मार्च को बस्तर एवं आंध्रप्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र से पार्टी के वरिष्ठ नेता आजाद को आंध्रप्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस गिरफ्तारी के बाद से आजाद को अज्ञात स्थान पर रखकर प्रताड़ित किया जा रहा है। ज्ञात हो कि पिछले पखवाड़े दो प्रमुख माओवादी नेता अप्पराव और कोंडल रेड्डी पुलिस के मुठभेड़ में मारे गए थे। इसके पूर्व राय स्तर के माओवादी नेता मुरली, महेश, श्याम, चन्द्र मौली व प्रसाद को भी पुलिस मुठभेड़ों में मारा जा चुका है। माओवादियों के प्रवक्ता गुडसा उसेंडी का कहना है कि आजाद वारंगल जिले से इंजीनियरिंग में पोस्ट ग्रेजुएट है और पिछले 35 वर्षों से माओवादी आंदोलन से जुड़े हुए है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि आंध्रप्रदेश की पुलिस कभी भी फर्जी मुठभेड़ दर्शाकर आजाद को मार गिरायेगी। इस नेता ने धमकी दी है कि अगर ऐसा किया गया तो पीपुल्स गुरिल्ला आर्मी के छापामार दस्ते बदले की कार्यवाही करते हुए पुलिस को अपना निशाना बनायेगे।
माओवादी नेता गुडसा उसेंडी ने बीबीसी को फोन कर बताया कि गत् 11 मार्च को बस्तर एवं आंध्रप्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र से पार्टी के वरिष्ठ नेता आजाद को आंध्रप्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस गिरफ्तारी के बाद से आजाद को अज्ञात स्थान पर रखकर प्रताड़ित किया जा रहा है। ज्ञात हो कि पिछले पखवाड़े दो प्रमुख माओवादी नेता अप्पराव और कोंडल रेड्डी पुलिस के मुठभेड़ में मारे गए थे। इसके पूर्व राय स्तर के माओवादी नेता मुरली, महेश, श्याम, चन्द्र मौली व प्रसाद को भी पुलिस मुठभेड़ों में मारा जा चुका है। माओवादियों के प्रवक्ता गुडसा उसेंडी का कहना है कि आजाद वारंगल जिले से इंजीनियरिंग में पोस्ट ग्रेजुएट है और पिछले 35 वर्षों से माओवादी आंदोलन से जुड़े हुए है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि आंध्रप्रदेश की पुलिस कभी भी फर्जी मुठभेड़ दर्शाकर आजाद को मार गिरायेगी। इस नेता ने धमकी दी है कि अगर ऐसा किया गया तो पीपुल्स गुरिल्ला आर्मी के छापामार दस्ते बदले की कार्यवाही करते हुए पुलिस को अपना निशाना बनायेगे।
No comments:
Post a Comment