Sunday, March 7, 2010

समर्पण करने वाले नक्सलियों को मिलेंगे लाखों रू.

जगदलपुर ! नक्सलियों को अपराध की दुनिया से बाहर निकालकर समाज की मुख्यधारा से जोड़ने राय शासन नई पुनर्वास नीति बना रही है। जिसके तहत आत्म समर्पण करने वाले नक्सलियों के लिए विशेष योजना तैयार की गयी है। इसके तहत शस्त्र के साथ आत्म समर्पण करने वाले नक्सली लखपति बनकर शासन की सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगे। राय शासन व पुलिस विभाग द्वारा बनायी गयी इस योजना के तहत समर्पण करने वाले नक्सलियों को लाखों रूपयों की ईनाम राशि प्रदान की जाएगी।

नक्सलियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए राय शासन व पुलिस विभाग द्वारा समर्पण की नई विशेष योजना तैयार की गयी है। एलएमजी रायफल के साथ समर्पण पर तीन लाख रूपये, एके-47 के साथ 2 लाख रूपये, 303 रायफल के साथ 50 हजार व 12 बोर बंदूक के साथ आत्म समर्पण करने वाले नक्सली को 20 हजार रूपये की इनाम राशि प्रदान की जावेगी। इसके अलावा आत्म समर्पित नक्सली को ग्रामीण विकास विभाग की आवास एवं स्वरोजगार योजनाओं के अंतर्गत लाभ हेतु सहायता दी जाएगी। यदि नक्सली शिक्षित है, तो शासकीय सेवा व होमगार्ड के पद पर नियुक्ति खेती के लिए सुरक्षित भूमि, नक्सलियों के बच्चों को शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति दी जावेगी। इसके अलावा आत्म समर्पित नक्सली के विरूध्द यदि पूर्व में कोई अपराध पंजीबध्द है तो नक्सली उन्मूलन अभियान में उनके द्वारा दिये गये सहयोग को देखते हुए अपराधिक प्रकरणों को समाप्त करने पर शासन विचार करेगा। साथ ही पुनर्वास हेतु उसके द्वारा चाहे गये स्थान पर आवास एवं भूमि उपलब्ध कराई जाएगी। ताकि नक्सली अपराध की दुनिया से बाहर निकलकर समाज की मुख्यधारा में शामिल हो सके।

No comments:

Post a Comment