Wednesday, March 24, 2010
माओवादियों से निपटने को केंद्र व राज्य स्तर पर प्रयास तेज
भुवनेश्वर। माओवादियों के दमन के लिए केन्द्र और राज्य स्तर पर प्रयास शुरू कर दिया गया है, जबकि इसका विरोध कर माओवादी संगठन की ओर से उड़ीसा समेत पांच राज्यों में बुलाए गए बंद आह्वान का प्रभाव धीरे-धीरे बढ़ रहा है। माओवादियों द्वारा विभिन्न स्थानों में हिंसाकाण्ड के साथ जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। राजधानी एक्सप्रेस को रेल ट्रैक से उतारने के साथ सुंदरगड़ जिला में मालवाही ट्रेन आवाजाही में भी बाधा डाले थे। अब ट्रेन आवाजाही तथा यात्री और माल ढुलाई में संकट देखा जा रहा है। अधिकांश स्थानों में ट्रेन लाईन उड़ा देने के लिए माओवादी टारगेट होने की सूचना खुफिया विभाग से मिलने के बाद केन्द्र स्वराष्ट्र विभाग की ओर इस हेतु सतर्कता बरतने के लिए केन्द्र स्वराष्ट्र विभाग की ओर से माओवादी प्रभावित राज्यों को जानकारी दिए जाने की बात पता चली है। यहां मिले निर्देश अनुसार माओवादी वाले राज्यों में उड़ीसा समेत बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में रेलवे सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए आवश्यक कदम उठाने हेतु स्वराष्ट्र विभाग की ओर से विभिन्न राज्यों को कहा गया है। माओवादियों के बंद के दौरान इन सभी राज्यों में पुलिस एवं केन्द्रीय सुरक्षा बल की ओर से पहरा व्यवस्था को कड़ी की गयी है, मगर ट्रेन आवागमन करने वाले माओवादी प्रभावित इलाके में सुरक्षा मुहैया करवाने को लेकर अब गंभीर स्थिति बन गयी है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment