बोकारो, नावाडीह। इन दिनों पुलिस को मिल रही लगातार सफलता से जहां पुलिसकर्मी उत्साहित हैं। वहीं, नक्सली संगठनों में हड़कंप मचा हुआ है। यह सफलता बीते दिन उग्रवादियों के लैंड माइंस एक्सपर्ट व एरिया कमांडर सह नावाडीह के परसाबेड़ा निवासी पांडु मांझी की गिरफ्तारी के बाद संभव हुई है।
बोकारो पुलिस ने बुधवार को पांडु मांझी से लंबी पूछताछ के बाद उसे तेनुघाट जेल भेज दिया है, लेकिन पूछताछ के दौरान उसके द्वारा दी गई जानकारी पर नावाडीह व बोकारो थर्मल की पुलिस ने सीआरपीएफ बल के सहयोग से ऊपरघाट के जमुनिया व मानपुर के जंगलों में छापेमारी की। इसमें पुलिस ने जमुनिया जंगल से जहां पांच बोरा अमोनियम नाइट्रेट बरामद की वहीं मानपुर से एक सौ मीटर कोटेक्स वायर, दो हैंड ग्रेनेड के अलावा नक्सली द्वारा लेवी के रूप में वसूली गई राशि भी बरामद की है। इतना ही नहीं पुलिस ने तीन संदिग्ध ग्रामीणों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जिसमें दो क्रांतिकारी किसान कमेटी के सक्रिय सदस्य व एक गालोबार निवासी सह बस कंडक्टर बताया जाता है। इसके अलावे केकेसी के ही भुनेश्वर महतो की गिरफ्तारी ने भी नक्सली के खिलाफ मुहिम छेड़ने में बहुत हद तक मदद मिल रहा है।
No comments:
Post a Comment