Saturday, March 20, 2010

ग्रीन हंट के खिलाफ नक्सली बांट रहे पर्चे

सिमडेगा। जिले में नक्सलियों के द्वारा ग्रीन हंट के खिलाफ ग्रामीणों के बीच पर्चा बांटा जा रहा है। पर्चे में आपरेशन ग्रीन हंट को गरीब जनता के खिलाफ युद्ध का ऐलान बताते हुए इसका विरोध करने की अपील की गयी है। एक ओर जहां पुलिस ने अभी इस क्षेत्र में ग्रीन हंट आपरेशन शुरू नहीं किया है दूसरी ओर नक्सलियों द्वारा इसके खिलाफ ग्रामीणों को उठ खड़ा होने के लिये प्रेरित किया जा रहा है। क्रांतिकारी जनवादी मोर्चा केन्द्रीय कमेटी द्वारा बांटी जा रही 30 पेज की पुस्तिका में कहा गया है कि ग्रीन हंट आक्रमण के 5 वर्षो तक चलने की संभावना है। पुस्तिका में अपील की गयी है कि जनता को बुलेट नहीं भोजन, जमीन और रोजगार चाहिए।

No comments:

Post a Comment