Friday, March 26, 2010

माओवादियों पुलिस के बीच गोलीबारी

२४ मार्च । सीतामढ़ी। सीतामढ़ी जिले के बेलसंद बाजार को जबरन बंद कराने की कोशिश कर रहे हथियारों से लैस माओवादियों और पुलिस के बीच मंगलवार को गोलीबारी हुई जिसमें दो माओवादी घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक अनवर हुसैन ने बताया कि भारी हथियारों के साथ 500 से भी ज्यादा माओवादी अचानक बेलसंद बाजार में पहुंचे और सोमवार से बिहार सहित सात राज्यों में शुरू हुए 48 घंटे के बंद के चलते दुकानदारों को उनकी दुकानें बंद रखने का आदेश देने लगे। हुसैन ने बताया कि नक्सलियों ने बेलसंद पुलिस स्टेशन के एक वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया और कई दुकानों में लूटपाट की। उन्होंने बताया कि इस घटना की खबर मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और हवा में 50 राउंड गोलियां चलाईं, नक्सली भागने में कामयाब रहे लेकिन हमले में उनके दो साथी घायल हो गए। हमले में एक पुलिसकर्मी भी गोली लगने से घायल हो गया। उन्होंने कहा कि हमने पूरे क्षेत्र को नियंत्रण में ले लिया है और सभी दुकानें खुली हुई हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि माओवादियों ने पूर्व सांसद अनवारूल हक के गैस गोदाम में भी लूटपाट की। इलाके में अब भी तनाव बना हुआ है।

No comments:

Post a Comment