झारसुगुड़ा। नक्सलियों की गोली से शहीद हुए जिले के दो जवान कूदोपाली निवासी बलराम प्रधान व रेगाली-सर्गीपाली के दीपक सेन भोई को गार्ड आफ आनर दिये जाने के अवसर पर पहुंचे राज्यसभा सांसद किशोर कुमार महांती ने कहा कि दोनों जवानों ने माटी की रक्षा व असामाजिक तत्वों के मंसूबों को नाकाम करने के लिए अपने प्राणों की परवाह किये बिना उनसे मुकाबला करते हुए शहीद हुए है।
श्री महांती ने कहा कि सरकार नक्सलियों के पूर्ण रूप से सफाये के लिए प्रतिबद्ध है। केंद्र सरकार के साथ संयुक्त रूप से राज्य सरकार ने नक्सलियों के खिलाफ ग्रीनहंट आपरेशन किया है, उससे नक्सली बौखला गये है। वहीं ब्रजराजनगर विधायक अनूप साय ने कहा कि जब तक सरकार अपनी गलत नीतियों को नहीं बदलती व नक्सलियों को बढ़ावा देने वाले तथा किन कारणों से लोग नक्सली बन रहे है, उसे रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाती, तब तक हमारे वीर जवान व निरीह लोग नक्सलियों की गोली के शिकार होते रहे है। वरिष्ठ अधिवक्ता व समाजसेवी संदीप अवस्था व त्रिनाथ ग्वाल ने भी शहीदों को नमन करते हुए मृतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
No comments:
Post a Comment