Saturday, March 27, 2010

नक्सली चलायेगा टेक्टिकल काउंटर ऑफनसिव योजना

जगदलपुर । 26 मार्च को नेलहोड के ग्रामीणों के द्वारा बेगुनाह आदिवासी मजदूरों को नक्सली बताकर प्रताड़ित करने के विरोध में ज्ञापन देने के दौरान आईजी टीजे लांगकुमेर से मीडिया प्रतिनिधियों के द्वारा की गई चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि माओवादी नक्सली आने वाले दिनों में 15 अप्रैल से 15 जुलाई तक टेक्टिकल काउंटर आफनसिव कैंपेन के नाम से अभियान चलाने की योजना बना रही है। इसमें नक्सलियों के द्वारा बड़ी हिंसा की संभावना है। उन्होंने कहा कि पिछले अनुभव से इस योजना के तहत कई वारदातें हुई थी और पुलिस इससे निपटने की पूरी तैयारी में है। इस दौरान नक्सली खदानों से जिलेटिन लूटने की योजना सहित फोर्स पर पहले प्रहार करने का प्रयास में है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन ग्रीन हंट के दौरान 900 नक्सली मारे गये जबकि 480 गिर?तार हुए हैं, इससे बौखलाये नक्सली इस कै?पेन के तहत वारदातों को अंजाम देने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा कि नक्सलियों का यह परिपाठी रहा है कि जब भी उन पर दबाव पड़ता है तब माओवादी पड़ोसी रायों में घुस जाते हैं। इसे मद्देनजर अंतर्रायीय अभियान के तहत ऑपरेशन त्रिशूल को अंजाम दे रहा है इससे नक्सलवाद से निपटने में सफलता मिल सकेगी।

No comments:

Post a Comment