Saturday, March 27, 2010
ग्रीन हंट अभियान में मारे गए 90 नक्सली
रायपुर. 25 मार्च. छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ननकीराम कंवर ने गुरुवार को कहा कि सरकार के नक्सली विरोधी ग्रीन हंट अभियान में 90 से यादा नक्सली मारे गए हैं जबकि उनके 12 शिविरों को नष्ट कर दिया गया है। कंवर ने विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान कहा- ग्रीन हंट अभियान के तहत राय के बस्तर क्षेत्र में इस साल 27 फरवरी तक 90 से यादा नक्सली मारे गए और उनके 12 शिविरों को नष्ट किया गया। कंवर ने यह नहीं बताया कि राय में यह अभियान कब से शुरू हुआ था। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उनके सहयोग देवजीभाई पटेल के उस प्रश्न को भी नजरअंदाज किया जिसमें उन्होंने पूछा था कि ग्रीन हंट अभियान के दौरान कितने पुलिसकर्मी मारे गए। जब पटेल ने मारे गए पुलिसकर्मियों की संख्या जानने के लिए दबाव बनाया तो कंवर ने कहा- यह तय है कि उनकी (पुलिसकर्मी) संख्या केवल कुछ थी, अब राय की स्थिति पहले की अपेक्षा बहुत बेहतर है। पहले स्थिति यह थी कि पुलिसकर्मी नक्सलियों को अधिक नुकसान पहुंचाए बिना मारे जाते थे। यहां अधिकारियों ने बताया कि राय में ग्रीन हंट अभियान वर्ष 2009 के सितंबर-अक्टूबर में शुरू हुआ था और अभियान के दौरान नक्सलियों के 12 शिविर नष्ट किए गए। ये शिविर 40,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैले बस्तर के नारायणपुर, बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों में थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment