रायपुर। नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ की जेलों में अतिरिक्त सुरक्षा के लिए राज्य शासन ने छह करोड़ रुपए की लागत से मोबाईल जैमर लगाने का फैसला किया है।
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि राज्य शासन ने सात विभिन्न जेलों में सुरक्षा बढ़ाने के लिए लगभग छह करोड़ रुपए की लागत से 25 मोबाईल जैमर लगाने का फैसला किया है।
सूत्रों ने बताया कि जेलों में मोबाईल जैमर लगा कर परीक्षण किया जा रहा है।
इससे किसी भी कंपनी के मोबाइल से एसएमएस और बातचीत पर रोक लगेगी।
जेल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य के चार केन्द्रीय जेलों, दो जिला जेलों और एक उप जेल में जैमर लगाया जा रहा है।
इनमें केन्द्रीय जेल रायपुर में सात, बिलासपुर में तीन, जगदलपुर में पांच, अम्बिकापुर में छह और जिला जेल उत्तर बस्तर में दो, दंतेवाड़ा में एक और उप जेल कटघोरा में एक मोबाईल जैमर लगाए जा रहे हैं।
गौरतलब है कि जिन जेलों में मोबाईल जैमर लगाए जा रहे हैं वहां नक्सली बंदी भी हैं।
जेल विभाग के अधिकारियों ने राज्य भर के विभिन्न जेलों में छापे की कार्रवाई कर पिछले दिनों भारी मात्रा में मोबाईल फोन और सिम कार्ड बरामद किए थे।
No comments:
Post a Comment