Wednesday, March 24, 2010

माओवादियों के खिलाफ एक हो नागरिक : कानून मंत्री

खड़गपुर। माओवादी इस राज्य में हिंसा फैलाकर यहां विकास को बाधित कर रहे हैं। अत: माओवादियों के खिलाफ आम जनता को एक होकर आवाज उठाने की अपील राज्य के कानून मंत्री रविलाल मैत्रे ने की। शहीद खुदीराम बोस की एक प्रतिमा का अनावरण व इसके उपलक्ष्य में डीवाईएफआई पश्चिम मेदिनीपुर जिलांतर्गत खड़गपुर स्थित नीमपुरा कमेटी की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर के मौके पर मंगलवार को शहर में आकर वक्तव्य देते हुए कानून मंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि माओवादियों को राजनीतिक मदद भी मिल रही है। उन्होंने कहा कि खुदीराम बोस ने देश की स्वाधीनता के लिये अंग्रेजों के खिलाफ लड़ते हुए अपनी शहादत दी। आज माओवादी आदिवासियों व गरीबों पर अत्याचार कर खुद उनका शोषण कर रहे हैं तथा इस अन्याय को न्याय की लड़ाई बता रहे हैं। इस दौरान आयोजित शिविर में करीब 70 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में कई महिलाएं भी शामिल रहीं। संग्रहित रक्त झाड़ग्राम राजकीय अनुमंडल अस्पताल के रक्त बैंक में दान दिया गया। इस मौके पर माकपा खड़गपुर जोनल कमेटी के सचिव मनोज धर तथा वार्ड-21 के सभासद अनित बरण मंडल, डीवाईएफआई खड़गपुर जोनल कमेटी के अध्यक्ष शेख कमरूजमां सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। शिविर के आयोजन में डीवाईएफआई के सभी सदस्यों ने सक्रिय योगदान दिया।

No comments:

Post a Comment