रांची ! झारखण्ड सरकार नक्सली हिंसा के खिलाफ शुरू होने वाले अभियान ग्रीन हंट के पहले सुरक्षा सलाहकार की नियुक्ति करने की योजना बना रही है।
राज्य सरकार के उच्च पदस्थ सूत्रों ने आईएएनएस को बताया, ''ग्रीन हंट शुरू होने से पहले राज्य सरकार एक आंतरिक सुरक्षा सलाहकार नियुक्त करने पर गंभीर रूप से विचार कर रही है। राज्य सुरक्षा सलाहकार, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के अंर्तगत काम करेंगे, और इनका मुख्य काम नक्सली परिस्थितियों से निपटना होगा।''
उन्होंने बताया, ''भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के उच्च पदों से सेवानिवृत्त हो चुके अधिकारी ही राज्य के आंतरिक सुरक्षा सलाहकार होंगे।''
ग्रीन हंट अभियान को लेकर कुछ भ्रम होने की स्थित में राज्य सरकार यह कदम उठा रही है।
राज्य सरकार के सूत्रों ने बताया, ''राज्य सरकार नक्सलियों से लड़ने के लिए राज्य सुरक्षा सलाहकार की नियुक्ति कर रही है, लेकिन सरकार यह भा चाहती है कि अभियान से निर्दोष ग्रामीणों को कोई परेशानी न हो और वे सुरक्षा बलों की गोलियों का शिकार न बनें।''
No comments:
Post a Comment