Friday, March 26, 2010

माओवादी हिंसा से संयुक्त अभियान पर प्रभाव नहीं पड़ेगा

भुवनेश्वर । जिला में कांबिंग आपरेशन के दौरान माओवादियों द्वारा तीन सुरक्षा कर्मियों की निर्मम हत्या की मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने निंदा की है। पटनायक ने कहा कि माओवादियों के इस तरह के कार्यकलाप से उनके खिलाफ चलाए जा रहे अभियान पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जो ग्रीनहंट अभियान शुरू होने वाला है, वह बाधित नहीं होगा। माओवादियों को पकड़ने के लिए गजपति जिला में जिला पुलिस तथा सीआरपीएफ का संयुक्त आपरेशन अभियान जारी है। उन्होंने कहा कि माओवादियों के खिलाफ अभियान में जिला पुलिस बल के साथ चार बटालियन सीआरपीएफ को लगाया गया है।

No comments:

Post a Comment