गढ़वा। नगर उंटारी व धुरकी पुलिस ने मंगलवार को संयुक्त अभियान चलाकर धुरकी थाना के बुल्का गांव से नक्सली संगठन टीपीसी के दो सदस्यों को अत्याधुनिक हथियार के साथ धर दबोचा। जबकि अन्य दो नक्सली भाग निकलने में सफल रहे। पकड़े गये नक्सली प्रमोद सिंह खरवार के पास से एक कारबाईन व चार कारतूस तथा मनोज भुईयों के पास से एक दो नाली रेग्युलर बंदूक व 8 कारतूस बरामद किया है। उक्त दोनों के निशानदेही पर पुलिस ने नगर उंटारी थाना के भागोडीह के सीधवा दामर निवासी कुलदीप सिंह खरवार के घर में छापेमारी कर एक सिंगल बैरल बंदूक, एक डबल बैरल का रेग्युलर बंदूक, एक 315 बोर का देशी राईफल, एक देशी स्टेनगन, 12 बोर का 13 जिंदा कारतूस, 315 बोर का 5 जिंदा कारतूस, चार खोखा व एक पिस्टल का मैगजीन, तीन पिट्ठु, तीन बिंडौलिया, पांच काला बेल्ट सहित करीब आधा दर्जन वर्दी बरामद की है। नगर उंटारी थाना में इसकी जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक रिचर्ड लकड़ा ने कहा कि नगर उंटारी थाना प्रभारी लिलेश्वर महतो को गुप्त सूचना मिली कि बुल्का तथा उसके आस-पास के क्षेत्रों में नक्सली संगठन टीपीसी का दस्ता सक्रिय है। सूचना के आधार पर मंगलवार की सुबह लिलेश्वर महतो, सअनि हरिवंश नारायण सिंह, सअनि महेश कुमार सिंह तथा धुरकी थाना के अवर निरीक्षक सुलेमान नाग दल-बल के साथ बुल्का पहुंचे। तथा बुल्का के पश्चिम जंगल में दो तरफ से घेराबंदी कर टीपीसी नक्सली प्रमोद सिंह खरवार तथा मनोज भुईयां को हथियार के साथ धर-दबोचा गया। जबकि अन्य नक्सली भागने में सफल रहे। श्री लकड़ा ने उक्त अभियान में शामिल सभी पुलिस कर्मियों को पांच-पांच सौ रुपये नकद देकर पुरस्कृत किया। उक्त अवसर पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेन्द्र राय आदि उपस्थित थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment