दुधावा चौकी अंतर्गत ग्राम कोटल भट्टी में आयोजित कम्युनिटी पुलिसिंग शिविर को संबोधित करते एसपी अजय यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास का समुचित वातावरण बनाने के लिए सरकार अधिक से अधिक संसाधन उपलब्ध कराना चाहती है। इसके लिए जरूरी है कि ग्रामीण भी सहयोग करें। पुलिस अपने स्तर पर ग्रामीणों को सहयोग करने तत्पर है। नक्सलियों की क्रूरतम कार्यशैली और विकास के प्रति नकारात्मक सोच अब जग जाहिर हो चुकी है। जनता के समक्ष पुलिस की सकारात्मक विकास वाली कार्यशैली स्पष्ट हो चुकी है। जनता स्वयं तय करे कि अब वे पुलिस का साथ देकर विकास चाहते है या नक्सलियों का साथ देकर विनाश। एएसपी बालाजी राव ने कहा कि नक्सली ग्रामीणों को पुलिस के विषय में मिथ्या एवं भ्रामक जानकारी देते है। पुलिस और जनता के मध्य दुरी बनाकर अपना स्वार्थ सिध्द करते है। नक्सलियों का रास्ता गलत है तथा इस मार्ग पर चलकर किसी का भला नहीं हो सकता है। बच्चों एवं युवाओं को खुशहाल भविष्य के लिए सरकार एवं पुलिस का साथ देेने कहा। शिविर में कोटलभट्टी के अलावा मुसुरपुट्टा, बासनवाही, सांईमुंडा आदि के ग्रामीणों ने भी भाग लिया। शिविर में उपस्थित डाक्टरों ने ग्रामीणोंं का स्वास्थ परीक्षण किया तथा दवाईयां वितरित की।
महिलाओं के लिए रस्सी कूद, मटकाफोड़, बच्चों के लिए कुर्सी दौड़ एवं विवाहित जोड़ों के लिए सुई धारा प्रतियोगिता अयोजित की गई। बालिका कुर्सी दौड़ में प्रथम रही नीरजा, द्वितीय सरोज, तृतीय दीनेश्वरी, महिला कुर्सी दौड़ में प्रथम मीलो बाई, द्वितीय लली मरकाम, तृतीय सुशीला बाई, मटकाफोड़ में प्रथम गोदिया बाई, द्वितीय लली मरकाम, तृतीय संतोष्ी बाई रहे। सुई धागा प्रतियोगिता में प्रथम सुखचंद-राजबाई, द्वितीय राजेलाल- मानोबाई, तृतीय सियाराम - रमशीला रहे। सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। पुलिस विभाग ने ग्राम मुसुरपुट्टा और बासनवाही के सरपंच को खेल सामग्री प्रदान की। शिविर में एसडीओपी ज्योति सिंह, डीएसपी मिर्जा जियारत बेग, थाना प्रभारी नरहरपुर अंजु चेलक, चौंकी प्रभारी दुधावा आरपी सिन्हा भी उपस्थित थे। शिविर को सफल बनाने में डा. विनोद, डा मरकाम, सरपंच रेश्मा नेताम, के अलावा चंद्रभान साहू, बिहारीलाल सलाम, फूल सिंह नेताम, नकुल निषाद, कनक कश्यप, विरेंद्र नेताम, माखन लाला मरकाम आदि का योगदान रहा।
महिलाओं के लिए रस्सी कूद, मटकाफोड़, बच्चों के लिए कुर्सी दौड़ एवं विवाहित जोड़ों के लिए सुई धारा प्रतियोगिता अयोजित की गई। बालिका कुर्सी दौड़ में प्रथम रही नीरजा, द्वितीय सरोज, तृतीय दीनेश्वरी, महिला कुर्सी दौड़ में प्रथम मीलो बाई, द्वितीय लली मरकाम, तृतीय सुशीला बाई, मटकाफोड़ में प्रथम गोदिया बाई, द्वितीय लली मरकाम, तृतीय संतोष्ी बाई रहे। सुई धागा प्रतियोगिता में प्रथम सुखचंद-राजबाई, द्वितीय राजेलाल- मानोबाई, तृतीय सियाराम - रमशीला रहे। सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। पुलिस विभाग ने ग्राम मुसुरपुट्टा और बासनवाही के सरपंच को खेल सामग्री प्रदान की। शिविर में एसडीओपी ज्योति सिंह, डीएसपी मिर्जा जियारत बेग, थाना प्रभारी नरहरपुर अंजु चेलक, चौंकी प्रभारी दुधावा आरपी सिन्हा भी उपस्थित थे। शिविर को सफल बनाने में डा. विनोद, डा मरकाम, सरपंच रेश्मा नेताम, के अलावा चंद्रभान साहू, बिहारीलाल सलाम, फूल सिंह नेताम, नकुल निषाद, कनक कश्यप, विरेंद्र नेताम, माखन लाला मरकाम आदि का योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment