जगदलपुर ! बस्तर जिले की मर्दापाल पुलिस ने नक्सलियों की जनमिलिशिया दलम के 3 सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
अधिकारिक सूत्रों के अनुसार नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे आपरेशन ग्रीन हंट के तहत मर्दापाल थाना क्षेत्र के ग्राम चेमा व कोड़ेनार के जंगल में सर्चिंग के दौरान नक्सली जनमिलिशिया दलम के 3 सक्रिय सदस्यों रामलाल पिता विकरू कोर्राम निवासी चेमा, सोनू निगम पिता लच्छन कोर्राम निवासी कोड़ेनार एवं भगत पिता फगड़ूराम कोर्राम दबोच लिया गया। पुलिस के अनुसार तीनों ही आपरेशन ग्रीन हंड के विरोध में कोई बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। गिर?तार नक्सलियों की लगभग आधा दर्जन संगीन अपराधों में तलाश थी। भगत कोर्राम की गिर?तारी पर सरकार की ओर से 2000 का ईनाम घोषित किया गया था।
अधिकारिक सूत्रों के अनुसार नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे आपरेशन ग्रीन हंट के तहत मर्दापाल थाना क्षेत्र के ग्राम चेमा व कोड़ेनार के जंगल में सर्चिंग के दौरान नक्सली जनमिलिशिया दलम के 3 सक्रिय सदस्यों रामलाल पिता विकरू कोर्राम निवासी चेमा, सोनू निगम पिता लच्छन कोर्राम निवासी कोड़ेनार एवं भगत पिता फगड़ूराम कोर्राम दबोच लिया गया। पुलिस के अनुसार तीनों ही आपरेशन ग्रीन हंड के विरोध में कोई बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। गिर?तार नक्सलियों की लगभग आधा दर्जन संगीन अपराधों में तलाश थी। भगत कोर्राम की गिर?तारी पर सरकार की ओर से 2000 का ईनाम घोषित किया गया था।
No comments:
Post a Comment