Monday, April 12, 2010

नक्सल समस्या का समाधान बातचीत से संभव नहीं


पुड्डुचेरी. 12 अप्रैल. भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष नितिन गडकरी ने आज कहा कि नक्सलवाद की समस्या का हल बातचीत के जरिए नहीं निकाला जा सकता इसलिए इस दिशा में सबसे पहले नक्सली संगठनों को हिंसा का रास्ता छोडना होगा। अध्यक्ष बनने के बाद पहली बाद यहां आए श्री गडकरी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि नक्सलियों को सबसे पहले हिंसा का रास्ता छोड़कर शांति का रास्ता अपनाना चाहिए और तब ही बातचीत की प्रक्रिया शुरु की जा सकता है। श्री गडकरी ने कहा कि हाल में छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुरक्षा बलों पर हमला कर उन्होंने कानून को अपने हाथ लिया है जो ठीक नहीं है। अमरीका के साथ परमाणु समझौते के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि जिस देश की 42 करोड अाबादी गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रही है उस देश की जनता के लिए परमाणु ऊर्जा समझौते का कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि देश में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है और खेतीबाड़ी कम होती जा रही है। इस पर ध्यान दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि दो को सौर ऊर्जा पर ध्यान देना चाहिए।

No comments:

Post a Comment