Saturday, April 17, 2010

नक्सलियों के भय से दफ्तर छोड़ गए बीडीओ

झाड़ग्राम । पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले की माओवाद प्रभावित झाड़ग्राम तहसील के नयाग्राम ब्लाक की प्रशासनिक व्यवस्था ठप होने के कगार पर है। यहां के ब्लाक डेवपलमेंट आफीसर को माओवादियों ने जान से मारने की धमकी दी है, जिसके चलते वह कार्यालय आ नहीं रहे हैं। उनके न आने से अन्य अधिकारी व कर्मचारी कार्यालय आने में भय महसूस कर रहे हैं। नतीजा यह है कि कार्यालय भी अक्सर बंद ही रहता है।

कृषि मजदूर संघ द्वारा दिये गए ज्ञापन को कार्यालय से बाहर आकर सार्वजनिक रूप से पढ़कर नहीं सुनाने व स्वीकार नहीं करने के आरोप में नयग्राम के बीडीओ प्रियंजन दास को माओवादियों द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई थी। मोबाइल फोन पर थोड़ी-थोड़ी देर पर तीन बार मिली इस जानलेवा धमकी के बाद जिलाधिकारी नारायण स्वरूप निगम ने बीडीओ प्रियंजन दास को परिवार सहित मेदिनीपुर शहर में अपने कार्यालय में शरण दिलाई थी। यह घटनाक्रम दो हफ्ते पहले का है। इस घटना के बाद से ही ब्लाक की पंचायतों के कार्यालय भी अप्रत्यक्ष रूप से बंद रहने लगे। कई पंचायतों में माकपा समर्थित प्रधान व सदस्यों ने बिना किसी कारण के ही इस्तीफा देना शुरू कर दिया। इसके चलते पंचायतों का काम-काज भी बाधित होने लगा है। इसके चलते सभी सरकारी योजनाओं का काम-काज भी बाधित हो रहा है। समस्या को स्वीकारते हुए झाड़ग्राम के एसडीएम सी. मुरुगन कहते हैं कि प्रशासनिक कामकाज को सही ढंग से शुरू करने का प्रयास चल रहा है। बीडीओ कार्यालय की सुरक्षा बढ़ाने के साथ ही अन्य उपायों पर भी विचार किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment