Monday, April 26, 2010

तीन नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण


बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सली दंपति समेत तीन नक्सलियों ने 24 अप्रैल को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। बीजापुर जिले के पुलिस अधीक्षक अविनाश मोहंती ने बताया कि जिले में नक्सली गतिविधियों को अंजाम देने वाले नक्सली कमांडर दिलीप और उसकी पत्नी साधना और एक अन्य नक्सली युवक सन्नू ने आज पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। मोहंती ने बताया कि दिलीप पिछले छह सालों से नक्सलियों के साथ था तथा उसकी पत्नी साधना और सन्नू पिछले दो सालों से नक्सली गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे। उन्होंने बताया कि दिलीप के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास और आगजनी समेत कई मामले दर्ज हैं तथा पुलिस को इसकी लंबे समय से तलाश थी। मोहंती ने बताया कि दिलीप और अन्य नक्सलियों ने इस दौरान पुलिस को बताया कि वे जंगल में पुलिस के बढ़ते दबाव से परेशान थे तथा वे अब आम आदमी की जिंदगी जीना चाहते हैं। नक्सलियों ने बताया कि उन्हें लग रहा है कि नक्सलियों के विचारधारा में परिवर्तन गया है तथा अब वे आम लोगों के लिए नहीं लड़ रहे हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिलीप बीजापुर जिले के मुक्तापुरम गांव तथा साधना और सन्नू गंगालूर गांव के रहने वाले हैं। मोहंती ने बताया कि राज्य सरकार की पुर्नवास नीति के तहत आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों की मदद की जाएगी।

No comments:

Post a Comment