Thursday, April 29, 2010

एसटीएफ ने पकड़ी माओवादियों की मिनी गन फैक्ट्री


पटना । एसटीएफ आईजी के निर्देश पर स्पेशल आपरेशन ग्रुप ने बुधवार को मुजफ्फरपुर के पारु थाना क्षेत्र के मंसूरपुर घोटा में छापेमारी नक्सलियों की मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। राजधानी से गई एसटीएफ की टीम ने छापेमारी के दौरान एक डीबीबीएल रेगुलर गन, तीन रायफल, दो पिस्तौल, बारूद, बम बनाने का अन्य सामान के साथ ही आधे दर्जन से अधिक अ‌र्द्ध निर्मित हथियारों को बरामद किया। इस क्रम में पुलिस ने एसएलआर की नौ गोली, 12 बोर की 8 गोलियां एवं दो खोखा बरामद किया गया है।

इस बाबत एसटीएफ के एसओजी डीएसपी गोपाल पासवान ने बताया कि आईजी आपरेशन व एसटीएफ एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि माओवादियों द्वारा मिनी गन फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है। तत्काल टीम गठित कर सूचना संग्रह करने लगी। गुरुवार की सुबह को टीम के लोगों ने मुजफ्फरपुर के सरैया थाना क्षेत्र के मधौल गांव में छापेमारी कर नक्सलियों से सांठ-गांठ रखने वाले हथियार तस्कर श्रवण दास को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से एक रेगूलर डीबीबीएल गन, एक .315 रायफल, एसएलआर की नौ गोलियां, 12 बोर की 8 गोलियां, बम बनाने का बारूद, सुतली व अन्य अन्य सामान बरामद किया गया। श्रवण की निशानदेही पर इसी जिले के पारू थाना क्षेत्र के मंसूरपुर गांव में छापेमारी कर राजकुमार को गिरफ्तार किया गया। वह नक्सलियों के लिये हथियार का निर्माण करता था। उसके पास से गन बनाने के उपकरणों में ड्रील मशीनें, बट बनाने वाला लोहे का रंदा, लोहे की भांथी, लेथ मशीन, हथौड़ा, हेक्सा ब्लेड, रेती बरामद किया गया। इसके साथ ही .315 बोर का एक देशी रायफल, .22 का एक रायफल, दो पिस्टल, अ‌र्द्ध निर्मित रायफल का दो बट, रेगूलर गन के दो बट एवं रायफल बट बरामद किया गया। राजकुमार ने स्वीकार किया कि वह तैयार हथियारों को माओवादियों को भेजता था। अपराधियों के आपराधिक इतिहास खंगाले जा रहे हैं।

No comments:

Post a Comment