Wednesday, April 28, 2010

नक्सलियों ने की एसपीओ की हत्या

चुन-चुन कर बना रहे निशाना

जगदलपुर ! बस्तर के उग्रवाद प्रभावित दंतेवाड़ा जिले के भांसी थाना क्षेत्र में कल रात नक्सलियों ने गामावाड़ा मेले में धावा बोलकर एक एसपीओ की निर्ममत्तापूर्वक हत्या कर दी। मृतक एसपीओ संग्राम गु्रप का सदस्य था।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल देर रात लगभग 12.00 बजे दर्जनों नक्सली गामावाड़ा मेले में पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हथियारों से लैस इन नक्सलियों ने एक स्थान पर शराब पी रहे एसपीओ जग्गू भास्कर को पकड़ लिया। जग्गू भास्कर को पकड़ने के बाद नक्सलियों ने उसे पीटना प्रारंभ कर दिया। देखते ही देखते जग्गू भास्कर की धारदार हथियार से गला रेत दिया गया। नक्सलियों की इस कार्यवाही के बाद मेले में भगदड़ मच गई। सूत्रों का कहना है कि 28 वर्षीय जग्गू भास्कर ग्राम कामालूर का निवासी था और पिछले कुछ वर्षों से नक्सलियों के विरूध्द चलाये जाने वाले अभियानों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया करता था। भांसी पुलिस थाने से लगभग 8 कि.मी.दूर गामावाड़ा मेले में उक्त वारदात घटने के बाद आज दोपहर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी। सूत्रों का कहना है कि कल रात अगर पुलिस गामावाड़ा मेले में पहुंच गई होती तो कई नक्सली मारे गए होते। भांसी पुलिस ने एसपीओ जग्गू भास्कर के हत्या के आरोप में अज्ञात नक्सलियों के विरूध्द अपराध कायम कर लिया है।

No comments:

Post a Comment