Wednesday, April 21, 2010

सुराज के दौरान दिनदहाड़े भीषण नक्सली मुठभेड़

अंतागढ़ ! बड़गांव, कोयलीबेड़ा तथा पखांजूर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित पखांजूर तहसील के ग्राम पद्नाभपुर के जंगल में पुलिस बल तथा नक्सलियों के बीच 20 अप्रैल को दिनदहाड़े भीषण मुठभेड़ होने की सूचना है।
मिली जानकारी के अनुसार अर्धसैनिक बल तथा स्थानीय पुलिस बल की संयुक्त सर्चिंग पार्टी द्वारा एक महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर ग्राम पद्नाभपुर के जंगल में चारों ओर से घेर कर सुनियोजित वारदात के लिए योजना बनाने वाले नक्सलियों को दबोचने का प्रयास करने के दौरान नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी को निशाना बनाकर गोलीबारी करके जवाबी कार्रवाई किया गया। इस समाचार लिखने समय तक दोनों ओर से गोलाबारी जारी है। इस भीषण गोलीबारी में कोई उपलब्धि या हानि की सूचना फिलहाल अप्राप्त है। बड़गांव थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम पद्नाभपुर, मेंढकी नदी तथा कोमरी नदी का संगम स्थल है और घने जंगल है। कोयलीबेड़ा थाना से बड़गांव दिशा में 20 किमी दूरी पर है। माओवादी उत्तर बस्तर डिवीजन कमेटी के सचिव सुजाता कोरोटी की पद्नाभपुर, बड़गांव में तथा आसपास के इलाके और दुर्गकोंदल, कापसी तथा कोयलीबेड़ा क्षेत्र में कोयलीबेड़ा दलम, रावघाट मिलिट्री दलम भी सक्रिय रहते हैं।

No comments:

Post a Comment