Monday, April 12, 2010

दंतेवाड़ा में कोबरा कमांडो ने संभाली कमान


दंतेवाड़ा ! दंतेवाड़ा हमले के बाद एक बार फिर सीआरपीएफ ने उस इलाके की छानबीन शुरू कर दी है, लेकिन इस बार इस छानबीन की कमान कमांडो के हाथ में है। सीआरपीएफ की स्पेशल एक्शन फोर्स के कमांडो उस इलाके में जा रहे हैं, जिस इलाके में यह हमला हुआ था। इन जवानों को खासतौर पर नक्सली इलाकों में लड़ाई की ट्रेनिंग मिली हुई है। दंतेवाड़ा के चिंतलनार के पास सुरक्षाबलों का जमावड़ा लगातार बढ़ रहा है। गुरिल्ला युध्द के लिए खासतौर पर तैयार की गई कोबरा फोर्स, जिसे अब एसटीएफ कहा जाता है, यहां उतर चुके हैं। साथ ही स्थानीय आदिवासियों की मदद से बनाए गए स्पेशल पुलिस अफसर भी यहां उतर चुके हैं। जाहिर है नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन तेज होगा, तो उसकी मार आदिवासियों पर भी पड़ सकती है। चिंतलनार में जवानों की ह्त्या के बाद यहां सन्नाटा है। यहां की बस्ती उजड़ चुकी है और लोग घर-बार छोड़कर भाग गए हैं। आदिवासी इस डर से भाग गए हैं कि सुरक्षाबलों और नक्सलियों के संघर्ष में कहीं वे पिस न जाए।

No comments:

Post a Comment