Wednesday, April 28, 2010
इनामी नक्सली ने किया आत्मसमर्पण
बीजापुर। बीजापुर जिले के भोपालपटनम क्षेत्र के डेढ़ लाख रुपये इनामी नक्सली यालम रमेश उर्फ यालम दिलीप पिता अच्चैया (24) पत्नी यालम सोमाली उर्फ साधना (22) और साथी नक्सली पूनेम सन्नू 34 मंगू पिता सोमालू (23) के साथ 23 अप्रैल 2010 को पुलिस कप्तान बीजापुर अविनाश मोहंती के समक्ष आत्मसमर्पण किया। नक्सलियों की मौजूदगी में आयोजित पत्रकारवार्ता में पुलिस कप्तान अविनाश मोहंती ने बताया कि यालम दिलीप के विरूध्द शासन ने डेढ़ लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी। 20 स्थाई वारंट जारी है। पुलिस के विभिन्न थानों में यालम के विरूध्द 13 प्रकरण मुठभेड़, आगजनी, वाहन जलाना, हत्या सहित अनेक अपराधिक मामले पंजीबध्द है, और पुलिस को लम्बे समय से यालम की तलाश थी। कप्तान मोहंती ने बताया कि आत्मसमर्पित नक्सली ने पुर्नवास के लिए शासन की घोषणानुरूप आवास हेतु शासकी भूमि के साथ-साथ बुनियादी सुविधायें दी जायेगी। ज्ञात हो कि पुलिस कप्तान के पहल से क्षेत्र के नक्सलियों को शांति से क्रांति और विकास की बात समझ में आने लगी है। गांव, परिवार और क्षेत्र से नाता ही जीवन को आधार की भावना से भूले भटके लोगों में चेतना आने लगी है। नक्सलियों के आत्मसमर्पण एवं पत्रकार वार्ता में एडी एसपी राजेन्द्र नारायण दास, डीएसपी बीजापुर अशोक सिंह और सीएसपी पी सिरमार उपस्थित थे
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment