Thursday, April 29, 2010

माओवादियों ने जमीन हड़पने को ले चिपकाये पर्चे, दहशत


मुंगेर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बंगाली टोला गांव के पीछे रेलवे लाइन के समीप असमाजिक तत्वों ने माओवादियों के नाम से रास्ता पर बने पुल में पर्चा साट दिया। इसके साथ ही लगभग बीस बीघे खेत के चारों ओर बड़े तथा छोटे ग्यारह झंडे के साथ ग्यारह पर्चे भी सटे पाये गये। सूचना मिलने पर बरियारपुर पुलिस उक्त स्थल पर पहुंचकर झंडे व पोस्टर को अपने कब्जे में ले लिया और इसे असामाजिक तत्वों की करतूत बताया। इसको लेकर लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है।

जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात माओवादियो के नाम लिखे पर्चे जब मंगलवार की सुबह लोगों ने देखा तो जिसमें लहराये गये झंडे वाली जमीन को खरीद बिक्री पर रोक लगाते हुए कहा गया कि जमीनदारों की जमीन की जब्त कर आम जनता के बीच बांट दो, जमीनदारों की जमीन की खरीद बिक्री बंद करो। प्रसादी साह जमींदार की जमीन को खरीदना बंद करो आदि लिखा था। बरियारपुर थाना के एएसआई विजय कुमार ने इसे असामाजिक तत्वों की करतूत बताते हुए कहा कि दो लोगों के वर्चस्व के कारण ऐसा किया गया है। जबकि इस संबंध में जमीन मालिकों व स्थानीय लोगों से पूछा गया तो लोगों ने बताया कि पर्चा में जिसका नाम छापा गया है उसके पास मात्र तीन चार बीघा जमीन है तथा कोई भी जमीदार नहीं है । माओवादियों के नाम पर साटे गये पर्चे से लोगों में दहशत है तथा लोगों का कहना है कि रात ग्यारह बजे तक ऐसा कुछ भी नहीं था। तथा लोगों की आवाजाही भी ज्यादा नहीं हुई थी। उधर झंडा का कपड़ा नया एवं बांस पुरा कच्चा था। जिससे प्रतीत होत था कि आसपास से ही बांस काटकर लाया गया था।

No comments:

Post a Comment