Thursday, April 15, 2010
मैं नक्सलियों से डरने वाला नहीं - चिंदम्बरम
नई दिल्ली । मंत्री पी.चिदंबरम ने नक्सलवाद को जड़ से मिटाने का संकल्प दोहराते हुए गुरुवार को कहा कि लोकतंत्र और आंतरिक सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन गई इस समस्या से निपटने के लिए समूचे देश को एकजुट होकर काम करना होगा, मैं नक्सलियों से डरने वाला नहीं। श्री चिदंबरम ने कहा कि दंतेवाड़ा त्रासदी से मैं न तो भयभीत हुआ हूँ और न ही इच्छाशक्ति में कमी आई है। इसके बाद भी हम नहीं जागे तो यह समस्या नासूर बन जाएगी। राज्यसभा में गृहमंत्री ने कहा कि दंतेवाड़ा जिले में हमला करने के पीछे नक्सलियों का मकसद सत्ता को ही उखाड़ फेंकना था। नक्सलवाद से निबटने की प्राथमिक जिम्मेदारी राज्य सरकारों की है। गृह मंत्री ने कहा कि इस मुद्दे पर बनी समिति दो सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट सौपेंगी । गृहमंत्री ने लोकसभा में दंतेवाड़ा में नक्सलियों के हमले में सीआरपीएफ के ७६ जवानों के शहीद हो जाने के मामले पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि इस समस्या से निपटने के लिए केंद्र सरकार राज्यों को हर तरह की सहायता देने के लिए तैयार है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment