Monday, April 26, 2010

माओवादी की निशानदेही पर डेटोनेटर व जिलेटिन बरामद

व‌र्द्धमान। माओवादी से संबंध रखने वाले सुशांत पाल से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने शनिवार को छापामारी कर भारी मात्रा में जिलेटिन, डिटोनेटर, फ्लैश गन युक्त कैमरा, सीडी जब्त की है। इस क्रम में पुलिस ने डा. विश्वास की मारुति अल्टो कार भी जब्त की है। पुलिस ने रिमांड अवधि पूरी होने पर रविवार को सुशांत पाल को आसनसोल न्यायालय में पेश किया जहां से उसे तीन दिन के लिए पुन: रिमांड पर लिया गया।

बताते चले कि गत दिनों पुलिस ने माओवादी गुरिल्ला वाहिनी का सक्रिय सदस्य होने के आरोप में डा. समीर विश्वास के पचगछिया स्थित क्वार्टर से छापेमारी की थी। इस दौरान पुलिस ने डाक्टर के सहयोगी सुशांत पाल को गिरफ्तार किया था। जबकि डाक्टर मौके से फरार था। पाल की निशानदेही पर पुलिस ने उसकेपैतृक गांव कंडाईपुर से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त की है। उक्त सामग्री पाल के पैतृक घर के बगल में स्थित भंडार घर में रखी हुई थी। गांव में छापामारी के क्रम में पुलिस ने गांव से 8 जिलेटिन, 8 डिटोनेटर और विस्फोट कराने वाले तार समेत फ्लैशगन युक्त कैमरा जब्त किया है। उक्त कैमरा शक्तिशाली लैंड माइन विस्फोट कराने में प्रयुक्त होता है। वहीं, पचगछिया स्थित डा. विश्वास के क्वार्टर के पीछे स्थित एक परित्यक्त आवास से डा. विश्वास की मारुति अल्टो कार बरामद की गई। उक्त कार से भी दो जिलेटिन, दो डिटोनेटर और तार बरामद किया गया है।। इसके अलावा पुलिस ने दोनों जगहों से भारी मात्रा में नक्सली पोस्टर, किताब और सीडी बरामद की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, एक सीडी को पुलिस ने देखा, जिसमें माओवादी महिला स्क्वायड को गुरिल्ला युद्ध का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, अन्य सभी सीडियों की भी जांच की जा रही है। पुलिस ने सुशांत से और जानकारी मिलने की संभावना बताते हुए कोर्ट से अनुरोध किया। इसके बाद न्यायालय ने सुशांत को और तीन दिन के लिये रिमांड पर सौंप दिया।मालूम हो कि इस मामले का मुख्य आरोपी डा. समीर विश्वास अभी भी पुलिस की पहुंच से बाहर है।

No comments:

Post a Comment