जगदलपुर। छत्तीसगढ के दंतेवाडा जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्र के ताडमेटला के जंगल में हाल में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड की जिम्मेदारी माओवादी नक्सली संगठन के तीन नेताओं ने ली है। इस घटना में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के 76 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गये थे और 8 नक्सली भी मारे गये थे। नक्सली संगठन (मओवादी) की दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के सचिव कोसा, प्रवक्ता गुडसा उसेण्डी और रमा के हस्ताक्षरों से कल जारी एक संयुक्त विज्ञप्ति में 6 अप्रैल. को हुये ताडमेटला कांड की जिम्मेदारी लेते हुये इस वारदात को नक्सली नेताओं की हत्या तथा आपरेशन ग्रीनहंट की जवाबी कार्रवाई बताया है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस घटना को नक्सलियों के पीपल्स लिबरेशन गुरिला स्कॉर्ट .पीएलजीएस. के 300 सदस्यों ने अंजाम दिया था। लगभग तीन घंटे तक चली इस मुठभेड में .सीआरपीएफ .के 76 सुरक्षाकर्मी और 8 नक्सली मारे गये थे। बाद में नक्सलियों ने पुलिस जवानों के 75 हथियार भी लूट लिये थे। विज्ञप्ति में नक्सली नेताओं ने सरकारी कार्रवाई के विरोध में आगे भी इसी प्रकार का संघर्ष करते रहने की चेतावनी दी है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment