दंतेवाड़ा । छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमले की जांच के लिए गई टीम पर शनिवार को नक्सलियों ने फायरिंग की। हालांकि इस हमले में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। बताया गया है कि नक्सली अब भी आसपास मौजूद हैं। मामले की जांच कर रहे बीएसएफ के पूर्व महानिदेशक इएन राममोहन शनिवार को घटनास्थल पर पहुंचे।
अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि वरिष्ठ अवकाशप्राप्त अधिकारी राममोहन आज घटना स्थल चिंतलनाड़ पहुंचे और घटना की जांच शुरू की। इस दौरान छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक विश्वरंजन और अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद हैं। अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक राममोहन इस दौरान मौजूद सीआरपीएफ के जवानों से पूछताछ की।
इस महीने की छह तारीख को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के ताड़ और मेंटला के जंगल में नक्सलियों ने घात लगाकर हमला कर दिया था, इस हमले में सीआरपीएफ के 76 जवान शहीद हो गए थे। घटना की जांच की जिम्मेदारी केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बीएसएफ के पूर्व डीजी राममोहन को सौंपी है। राममोहन 15 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट देंगे।
No comments:
Post a Comment