बालोद ! दंतेवाड़ा के तालमेटला में हुए नक्सली वारदात को ध्यान में रखते हुए दुर्ग जिले में भी नक्सलियों की आहट की खबर से नक्सल प्रभावित क्षेत्र थाने को अलर्ट कर दिया गया है। बालोद थाना क्षेत्र के वनांचल में दो-तीन, दिनों से सर्चिंग शुरू कर दी गई है। दो-तीन दिनों से बालोद के आसपास गांवों में लगभग 20 पुलिस जवानों के सर्चिंग से कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। चर्चा तो इस बात की थी कि नक्सली धमकी के चलते पुलिस बल बालोद पहुंची है। यह जनचर्चा का विषय बना हुआ है। एडीओ पुलिस एआर बैरागी ने बताया कि बालोद क्षेत्र में सर्चिंग के लिए 20 जवानों की टीम आई है। जो पांच दिनों तक क्षेत्र में चौकसी करेगी। वही बालोद थाने में 20 आरक्षक, 1 सहायक उपनिरीक्षक एवं 1 उपनिरीक्षक की पदस्थापना हुई है। जिसमें से 12 जवान बालोद थाने में अपनी उपस्थिति दे चुके हैं। उन्हें भी सर्चिंग में भेज दिया गया है। गौरतलब है कि पूर्व में दल्लीराजहरा के महामाया माइंस में नक्सली वारदात कर चुके हैं। यह क्षेत्र के कुछ गांवों में गत वर्ष नक्सली पर्चे मिले हैं इस दृष्टि से पुलिस के जवान वनांचल गांवों में लगातार सर्चिंग करके जानकारी एकत्र कर रही है। जवानों के अनायास सर्चिंग को लेकर तरह-तरह की बातें की जा रही है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment