Monday, April 26, 2010

माओवादियों के बंद को ले कई ट्रेनें रद

पटना । २६ अप्रैल । माओवादियों के बिहार-झारखंड बंद को ले पूर्व मध्य रेलवे ने एहतियात के तौर पर कई कदम उठाये हैं। किसी तरह की आतंकवादी घटनाओं से बचने के लिये पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने पटना से बरकाकाना-गोमो-सिंगरौली को चलने वाली पलामू एक्सप्रेस एवं रांची नई दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस को दो दिनों के लिये अप व डाउन में रद करने की घोषणा की है। दुर्घटनाओं की संभावना को देखते हुये रेल प्रशासन ने सभी प्रमुख स्टेशनों पर एक्सीडेंट रिलिफ की पूरी व्यवस्था कर रखी है। पटना से झारखंड को जाने वाली सभी ट्रेनों की अधिकतम स्पीड 75 किमी प्रति घंटे की दर से निर्धारित की गई है।

इस बाबत पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि माओवादियों के बंद को लेकर रेल प्रशासन सतर्क है। सभी ट्रेनों को झुंड में चलाने के साथ-साथ पायलट इंजन की व्यवस्था की गई है। रेलवे ट्रैक पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। किसी भी घटना की सूचना मिलते ही पन्द्रह से बीस मिनट के अंदर घटना स्थल की घेराबंदी कर ली जायेगी। दुर्घटना को अंजाम देकर कोई भी माओवादी बच नहीं सकता। उन्होंने कहा कि दुर्घटनाओं की आशंका के मद्देनजर रेल प्रशासन ने गोमो-बरवाडीह-डेहरी को जाने वाली सभी सवारी गाड़ियों को रद कर दिया गया है। इसके साथ ही लगभग एक दर्जन ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है।

No comments:

Post a Comment