Wednesday, April 28, 2010

माओवादियों के बंद से ठहरा गांव-शहर


सिमडेगा। माओवादियों के दो दिवसीय बंद के पहले दिन सोमवार को जिला मुख्यालय व ग्रामीण क्षेत्रों में बंद का खासा असर रहा। वाहन नहीं चले और व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे। प्रखंड मुख्यालयों में कई बैंक व डाकघर तक बंद रहे। बंद के कारण रोज कमाने खाने वालों को कोई आमदनी नहीं हुई। जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित दिखा। बंद के दौरान बानो में भी इसका व्यापक असर दिखा। हालांकि बानो रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली रेलगाडि़यां अपने निर्धारित समय पर चलीं। इधर ठेठईटांगर में सन्नाटा पसरा रहा। बैंक, प्रखंड कार्यालय व अन्य कार्यालयों में लोगों की आवाजाही नहीं के बराबर थी। पुलिस सक्रिय रही। सलगापोंछ, केरेया, पंडरीपानी, बांसजोर, रेंगारीह और कोनमेंजरा सहित कई गांवों में बंद का व्यापक असर देखा गया। बंद के दौरान जिले में कहीं से किसी तरह की अप्रिय घटना का समाचार नहीं है।

No comments:

Post a Comment