Tuesday, April 6, 2010

आंध्र पुलिस ने दी थी सूचना :

दंतेवाड़ा आंध्रप्रदेश पुलिस ने करीब सप्ताहभर पहले केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बलों को छत्तीसगढ़ में बड़े हमले के प्रति आगाह किया था। सूत्रों के अनुसार आंध्रप्रदेश पुलिस ने बड़ी संख्या में नक्सलियों के सीमा पार करने की खुफिया जानकारी देते हुए आशंका व्यक्त की थी कि नक्सली किसी बड़ी वारदात की कोशिश कर सकते हैं।

पड़ोसी राज्यों में अलर्टः घटना के तुरंत बाद बस्तर की सरहद को सील कर दिया गया। साथ ही पड़ोसी राज्यों- महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश और उड़ीसा पुलिस को अलर्ट कर दिया गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि उड़ीसा से एसओजी, आंध्र से ग्रेहाउंड्स, सीआरपीएफ, सीएएफ, डीएफ व एसपीओ को क्षेत्र की सर्चिंग में लगाया गया है।

No comments:

Post a Comment