Tuesday, April 6, 2010

सुरक्षा परिषद में बस्तर नरसंहार पर हुई चर्चा

नई दिल्ली ! राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की मंगलवार को यहां हुई बैठक में बस्तर नरसंहार की घटना छाई रही। नक्सलियों ने क्षेत्र के जंगली इलाके में हमला कर दिया जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (केरिपु) के 76 जवान शहीद हो गए।

एक घंटे तक चली बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने की। बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन, गृह मंत्री पी.चिदंबरम, सेना की तीनों शाखाओं के प्रमुख और शीर्ष अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री ने इस नरसंहार पर आश्चर्य प्रकट किया और नक्सलियों को करारा जवाब देने के अपने संकल्प को दोहराया।

No comments:

Post a Comment