कोलकाता । छत्तीसगढ़ में मंगलवार को माओवादियों द्वारा 73 सीआरपीएफ जवानों की हत्या किए जाने के बाद राज्य पुलिस प्रशासन ने बंगाल के तीन नक्सल प्रभावित जिलों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुड़ा और पुरुलिया जिले के पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को सतर्क रहने को कहा गया है। नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियान के लिए बनाए गए कैंप में रह रहे केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों को भी माओवादियों के गुरिल्ला दस्ता को मुंह तोड़ जबाव देने के लिए चौकन्ना कर दिया गया है।
मुख्य सचिव अशोक मोहन चक्रवर्ती ने मंगलवार को राइटर्स में कहा कि छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ पर माओवादियों के हमले के बाद जंगल महल में सतर्कता बढ़ा दी गई है। झारखंड व पश्चिम बंगाल के सीमा क्षेत्रों में कड़ी नजर रखी जा रही है और सीआरपीएफ के जवानों को भी सतर्क कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि दो दिन पहले गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने जो निर्देश दिया था उसके अनुरूप माओवादी क्षेत्रों में काम किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment