Monday, April 12, 2010

आंतरिक सुरक्षा के मुद्दों पर मंत्री टिप्पणी नहीं करें - पीएम


नई दिल्ली. 12 अप्रैल. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सभी मंत्रियों से कहा है कि वे मीडिया में आंतरिक सुरक्षा के मुद्दों पर टिप्पणी करने से बचें। प्रधानमंत्री की ओर से कैबिनेट सचिव के.एम.चंद्रशेखर ने रविवार को मंत्रियों को इस संबंध में पत्र भेजा था। कैबिनेट सचिव ने अपने संदेश में कहा कि प्रधानमंत्री की इच्छा है कि मंत्रियों को देश की आंतरिक सुरक्षा के मसलों पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए और ऐसे मुद्दों पर अलग-अलग राय भी नहीं रखनी चाहिए। संदेश में कहा गया है कि ऐसे मुद्दों पर केंद्रीय गृह मंत्रालय प्रतिक्रिया देने में सक्षम है। प्रधानमंत्री का यह निर्देश छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में हुए नक्सली हमले के बाद आया है, जिसमें 76 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए थे। माना जा रहा है कि नक्सली हमले के बाद रेल मंत्री ममता बनर्जी और केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री सुबोध कांत सहाय की टिप्पणियों के बाद प्रधानमंत्री ने यह निर्देश दिया है।

No comments:

Post a Comment