Saturday, January 30, 2010

आंतरिक सुरक्षा पर 7 को दिल्ली में मंथन

प्रधानमंत्री डॉ। मनमोहन सिंह 7 फरवरी को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ देश की आंतरिक सुरक्षा पर मंथन करेंगे। इसमें नक्सलवाद के बारे में भी चर्चा की जाएगी। बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह,गृहमंत्री ननकीराम कंवर और डीजीपी विश्वरंजन शामिल होंगे।

इनके अलावा मुख्य सचिव पी.जाय उम्मेन और मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव एन.बैजेंद्र कुमार भी नईदिल्ली जाएंगे। नक्सलियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों में ज्वाइंट ऑपरेशन शुरू हो गया है। इस बात की पूरी संभावना है कि ज्वाइंट ऑपरेशन के बारे में प्रधानमंत्री अलग से चर्चा करेंगे।
इससे पहले प्रधानमंत्री 6 फरवरी को मुख्यमंत्रियों के साथ बढ़ती महंगाई के मुद्दे पर विचार विमर्श करेंगे। महंगाई की रोकथाम के लिए राज्य में की जा रही कार्रवाई का ब्योरा तैयार किया जा रहा है।
मुख्य सचिवों के साथ होगी योजनाओं की समीक्षा
प्रधानमंत्री और कैबिनेट सेक्रेटरी विभिन्न राज्यों में चल रही केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा के लिए 1 और 2 फरवरी को बैठक करेंगे। इसके लिए मुख्य सचिवों को बुलाया गया है। इस बैठक में केंद्र से मिली राशि के खर्च के बारे में भी हिसाब-किताब लिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment