Thursday, January 21, 2010

नक्सल प्रभावित गाँवों की ओर

नक्सल प्रभावित गांवों में विशेष अभियान
जशपुर जिले में 42 नक्सल प्रभावित गांव
सीआरपीएफ ने दो नक्सली प्रभावित गांवों को गोद लिया है। विशेष अभियान के तहत नक्सलियों के मनसूबों को नाकाम करने के लिए सीआपीएफ की इस पहल को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। जानकारी के मुताबिक जिले में कुल ४२ नक्सल प्रभावित गांव हैं। अभियान के प्रारंभिक चरण में २ गांव को लिया गया है। गोद लिए गांवों में नक्सल प्रभावित क्षेत्र लोखण्डी और जकबा शामिल हैं। दोनों ही गांव झारखंड सीमा के पास स्थित हैं। यह अति संवेदनशील नक्सल प्रभावित क्षेत्र है। सहायक कमांडेट सुहास आण्णरप्पा खुड़े ने बताया कि सीआपीएफ पूरे जिले में विकास कार्यों एवं ग्रामीणों की समस्या के निराकर के लिए प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में दो गांवों को गोद लिया गया है। योजना में सीआरपीएफ के जवान चयनित गांवों में सतत संपर्क करेंगे और वहां की समस्या को चिन्हांकित कर उसके निराकरण करने के लिए पहल करेंगे। सहायक कमाडेंट ने बताया कि ग्राम जकबा में ग्रामीणों ने दो समस्याओं से अवगत कराया है। जिसमें तालाब गहरीकरण व ग्राम गढ़ाटोली में ग्रामीणों ने बिजली की समस्या बताई है। उन्होंने बताया कि सिर्फ तीन खंभे में बिजली आ सकती है, इसके लिए उन्होंने बिजली विभाग से बात की है और आगामी १५ दिनों में गांव में बिजली की समस्या नहीं रहेगी। वहीं तालाब गहरीकरण के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जशपुर से समन्वय बनाकर कार्य किया जा रहा है। कमाडेंट खुड़े ने बताया कि गांव की समस्याओं का निराकरण करके ही ग्रामीणों में विश्वास जगाया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment