Saturday, January 30, 2010

माओवादियों का नया ठीहा नया ग्राम

झाड़ग्राम [जागरण संवाददाता]। पश्चिम बंगाल में सुरक्षा बलों द्वारा तलाशी अभियान में तेजी लाने के बाद माओवादियों ने अपना ठिकाना बदल लिया है। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के लालगढ़, बेलपहाड़ी समेत अन्य जंगली इलाकों में तलाशी अभियान के बाद माओवादियों ने बचने के लिए नयाग्राम की ओर रुख किया है। बताया गया है कि यहां वारदात करने के बाद माओवादी आसानी से उड़ीसा में घुस जाते हैं।

हाल के दिनों में नयाग्राम में हुई माओवादी वारदातों से भी यह बात स्पष्ट हो गई है। खुफिया विभाग का भी मानना है कि नयाग्राम और उसके समीप स्थित सांकराइल, गोपीबल्लभपुर और बेलेबेड़ा ब्लाक उड़ीसा के सीमावर्ती इलाके में आते है। जिसके चलते उन्हें उड़ीसा के माओवादी दस्ते से मदद मिल जाती है। ग्रामीणों की मानें तो इन दिनों इलाके में अपरिचित लोगों का आना-जाना काफी बढ़ गया है। माओवादी रात में गांव-गांव जाकर बैठक कर रहे है। बैठक में सभी ग्रामीणों को बुलाया जाता है और उसमें जाना भी आवश्यक होता है। माओवादियों की चहलकदमी से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

No comments:

Post a Comment