Wednesday, January 20, 2010

एक संघम सदस्य मृत, दो गिरफ्तार

बीजापुर. यहां से 25 किमी दूर पुलिस लाइन और जांगला थाना की संयुक्त टीम पर केडर और कैका के बीच जंगल में छुपे नक्सलियों ने घात लगाकर हमला किया।

एएसपी वीपी राजभानु ने बताया कि बीजापुर थाने से डीएफ और एसपीओ के 77 जवानों की टीम सर्चिग पर थी। ग्राम केडर-कैका के बीच नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। रविवार को सुबह 8 बजे से मौके पर पौन घंटे तक दोनों तरफ से फायरिंग हुई। पुलिस ने 166 राउंड गोली चलाई। नक्सली स्वयं को पस्त होते देख भाग खड़े हुए।

सर्चिग के दौरान कलमुमी चमरु का शव और बम बनाने के सामान, बारुद, नक्सली साहित्य, दवा और पिट्ठू आदि बरामद किए गए। एक अन्य घटना में यहां से 22 किमी दूर शनिवार कों अदेड़ निवासी कवासी आयतू (40) और फुलसे समैया (35) को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि शनिवार को डीएफ, सीएफ, एसपीओ और सीआरपीएफ बटालियन 170 के जवान यहां से 22 किमी दूर ग्राम अदेड़ में सर्चिग के दौरान इन्हें घेराबंदी करके गिरफ्तार किया है। टीआई राजीव शर्मा ने बताया कि दोनों पर 11 सितंबर को 4 ग्रामीणों की हत्या और 25 दिसंबर को बीआरओ की तीन गाड़ियों को जलाने का आरोप है।
(दैनिक भास्कर, रायपुर, २१ जनवरी, 2010)

No comments:

Post a Comment