Thursday, January 21, 2010

नक्सलवाद सरकार की चुनौती

केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने मंगलवार २० जनवरी को उम्मीद जताई कि झारखंड की नई सरकार नक्सली खतरे की चुनौती को स्वीकार करेगी। पिछले सप्ताह नक्सलियों द्वारा किए गए बारूदी सुरंग विस्फोट में राय के सात पुलिसकर्मियों और एक नागरिक की मौत हो गई थी। इस हमले की निंदा करते हुए चिदंबरम ने कहा कि मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को राय पुलिस व प्रशासन को यह स्पष्ट संदेश देना होगा कि वे नक्सलियों की चुनौती को स्वीकार करें। चिदंबरम ने एक बयान में कहा, झारखण्ड की नई सरकार को अपने एक जोरदार और स्पष्ट संकेत में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर इस वर्ष अपनी पहली बड़ी हिंसक कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस घटना में सात सुरक्षाकर्मियों और एक नागरिक की मौत हो गई थी। नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के पास से नौ हथियारों को भी लूट लिया। बयान में कहा गया है, इस नासमझ हिंसक कार्रवाई के लिए कोई कारण नहीं था। बिलासपुर पुलिस गश्त से संबंधित एक दल खदान के इलाके से नियमित गश्त से लौट रहा था। यह गश्ती दल न तो किसी तलाशी अभियान पर था और न तो उसने किसी पर गोलीबारी ही की थी।

No comments:

Post a Comment