Friday, January 22, 2010

नक्सलियों के ख़िलाफ़ संयुक्त कार्यवाही के बेहत्तर परिणाम

रायपुर। 22 जनवरी. गृह मंत्री पी.चिदम्बरम ने नक्सलियों के खिलाफ चल रही संयुक्त कार्रवाई के परिणामों पर पूरी तरह से सन्तोष जताते हुए कहा है कि यह आपरेशन आगे भी जारी रहेगा। श्री चिदम्बरम ने आज यहां नक्सल प्रभावित छ त्तीसगढ़, उड़ीसा के मुख्यमंत्रियों एवं महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री तथा इन राज्यों के वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक के बाद प्रेस कान्प्रेंस में कहा कि उन्होंने इस बैठक में नक्सल अभियान एवं इससे जुड़े विषयों पर विस्तृत चर्चा की और वह इस अभियान की प्रगति से संतुष्ट है। इस उच्च स्तरीय बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह, उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक तथा महाराष्ट्र के उप मुख्यमत्री एवं गृह मंत्री आर.आर.पाटिल तथा छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने हिस्सा लिया। श्री चिदम्बरम ने साफ किया कि इस अभियान का कतई मकसद किसी की जान लेना या अकारण हिंसा नहीं है बल्कि सरकार का साफ इरादा है कि नक्सली आतंक से वर्र्षों से वंचित इलाकों में भी विकास हो और वहां भी लोगों को बुनियादी सुविधाए सुलभ हो। उन्होंने कहा कि जैसे जैसे जो भी इलाके नक्सल मुक्त होते जायेंगे वहां स्थानीय प्रशासन द्वारा विकास कार्यो का क्रियान्वयन शुरू कर दिया जायेगा। श्री चिदम्बरम ने कहा कि केन्द्र सरकार ने नक्सल प्रभावित राज्यों के 33 जिलों को चिन्हित किया है जो नक्सली आतंक के कारण वर्षो से विकास कार्यो के क्रियान्वित नही होने से काफी पिछड़ गए हैं। इनके विकास के लिए राज्य सरकारों को केन्द्र ने पिछड़ा क्षेत्र विकास निधि से राशि जारी की है। इन इलाकों में विकास के लिए धन की कमी फिलहाल समस्या नहीं बनेगी। श्री चिदम्बरम ने इस अभियान में छत्तीसगढ़ से जुड़े होने के बावजूद भी झारखंड को शामिल नहीं किए जाने के बारे में पूछे जाने पर कहा कि वहां अभी अभी नई सरकार का गठन हुआ है और वहां के मुख्यमंत्री शीबू सोरेन को उन्होंने इस बारे में चर्चा के लिए 28 जनवरी को दिल्ली में आमंत्रित किया है। श्री सोरेन के इस अभियान के पक्ष में नही होने के बारे में पूछे जाने पर कहा कि मीडिया रिपोर्टो पर टिप्पणी करना उचित नहीं होगा। श्री चिदम्बरम ने छत्तीसगढ़ के एक और पड़ोसी आन्ध्रप्रदेश को भी आज की बैठक में शामिल नही किए जाने के बारे में पूछे जाने कहा कि वहां पर नक्सलियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई कर उन पर अंकुश लगा रखा है और दूसरे उनका छत्तीसगढ़ पुलिस के साथ पूरा समन्वय भी है। दोनों राज्यों के बीच संबंधित कोई मामला भी लम्बित नहीं है।

No comments:

Post a Comment