Saturday, January 30, 2010

डिप्टी कमांडेंट समेत पाँच को मार गिराया



नारायणपुर बेनूर थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में पुलिस ने मंगतू प्लाटून के डिप्टी कमांडेंट सुधाकर सहित पाँच नक्सलियों को मार गिराने का दावा किया है। सुधाकर का शव बरामद किया गया है। घटना में सात नक्सलियों के घायल होने की खबर है। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में बारूद और हथियार बरामद किए हैं। आईजी टीजे लांगकुमेर ने बताया कि"ऑपरेशन ग्रीन हंट" के तहत मुखबिर की सूचना पर जिले के रेमावंड की पहाड़ी की ओर शुक्रवार की शाम करीब साढ़े चार बजे संयुक्त पुलिस की दो टीम भेजी गई। पुलिस ने नक्सलियों को घेरना शुरू किया तो वहाँ मौजूद चालीस-पचास नक्सलियों ने आधुनिक हथियारों से फायरिंग कर दी। शाम करीब सात बजे तक मुठभेड़ चली। उन्होंने बताया कि नारायणपुर एसपी राहुल भगत ने जान जोखिम में डालकर बर्स्ट फायर करते हुए पार्टी के साथ आगे बढ़े। जिसको देखकर नक्सली वहाँ से भाग गए। मौके पर १२ बोर की बंदूक, एक ३१५ बोर की बंदूक, दोनों बंदूकों के सात-सात राउंड समेत बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, हथियार व नक्सली साहित्य पुलिस ने जब्त किया।

No comments:

Post a Comment