Wednesday, January 27, 2010

नक्सलियों ने किया 19 वाहनों को आग के हवाले





27 जनवरी. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में माओवादी नक्सलियों ने कल रात राष्ट्रीय खनिज विकास निगम के परिसर में खडे 19 वाहनों में आग लगा दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के किरन्दुल थाने से 12 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय खनिज विकास निगम की 11वीं खदान में आंध्र प्रदेश की नत्ना सिंह कंपनी का काम चल रहा था। रात्रि करीब एक बजे सौ से अधिक संख्या में नक्सली पहुंचे, जिसमें कुछ वर्दीधारी नक्सली थे। उन्होंने वहां कार्यरत कर्मचारियों को बंधक बनाया और वहां खडे ट्रक, जीप, ट्रेक्टर, डम्फर आदि 19 वाहनों को आग के हवाले कर दिया। घटना स्थल से दो किलो मीटर दूर केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्ष बलों के जवानों का केम्प था लेकिन आज सुबह पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और वहां से कई नक्सली पर्चे बरामद किये। घटना की विवेचना की जा रही है। बताया जाता है कि इस घटना को नेतृत्व महिला नक्सली द्वारा किया जा रहा था।


(नवभारत)

No comments:

Post a Comment