Friday, January 22, 2010


दंतेवाड़ा ! नारायणपुर के बेनूर थाना क्षेत्र के दो आश्रम स्कूल के आदिवासी छात्रों की नक्सलियों ने दो दिन पूर्व नृशंस हत्या कर उनके शव को सड़क पर फेंक दिया था। इसी दिन नक्सलियों ने बचेली के मुर्गा बाजार में भी एक एसपीओ की गला रेतकर हत्या कर दी थी। तीनों की हत्या की वजह माओवादियों ने पुलिस की मुखबिरी करना बताया था। स्कूली छात्रों व बेकसूर पुलिस जवानों की हत्या के विरोध में शुक्रवार को जिला मुख्यालय में सैकड़ों स्कूली छात्रों व नक्सल पीड़ित परिवार के परिजनों ने मौन जुलूस निकाल विरोध प्रदर्शन किया। नारायणपुर के स्कूली छात्र दलउराम सोढ़ी व मंगाराम कोर्राम व बचेली में एक एसपीओ माडवी मंगडू की हत्या के विरोध में शुक्रवार को सैकड़ों स्कूली छात्र व नक्सल पीड़ित ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय में मौन जुलूस निकाल प्रदर्शन किया। मंगाराम कोर्राम व दलउराम सोढ़ी अमर रहे, नक्सलवाद मुर्दाबाद, नक्सल भगाओ बस्तर बचाओ संबंधी तख्ती बोर्ड लिए ग्रामीणों व बच्चों ने मौन जुलूस कलेक्ट्रेट के सामने से होते हुए नगर के मुख्य मार्गो में निकाली गई। रैली में स्कूली छात्रों के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला व पुरूष भी शामिल हुए जो नक्सल पीडित परिवारों से थे। मौन जुलूस में जिला मुख्यालय के अलावा कासोली, बांगापाल, चितालंका के अलावा इंद्रावती नदी पार रहने वाले नक्सल प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीण व स्कूली छात्र शामिल हुए। स्वस्फूर्त निकाले गए मौन जुलूस में स्थानीय जनप्रतिनिधि नजर नहीं आए और ना ही जुडूम के लोग दिखे। मौन जुलूस में शामिल होने आए बांगापाल व कासोली के स्कूली छात्रों ने बताया कि नक्सलियों ने हम लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। आज उन्हीं के वजह से हजारों आदिवासी अपने घरबार से बेघर हो गए हैं। ऐसे देश विरोधी लोगों के खिलाफ सरकार को सख्ती से कार्यवाई करनी चाहिए। छात्र ने भावुक होते हुए कहा कि नक्सलियों की लड़ाई पुलिस व सरकार से है किन्तु वे जिस तरह आम ग्रामीणों व हम जैसे स्कूली छात्रों की नृशंस हत्या कर रहे हैं ये किसी भी कीमत पर न्यायसंगत नहीं है। हम ऐसी घटनाओं का पुरजोर विरोध करते हैं और अपने शहीद साथियों को श्रध्दांजलि देने व नक्सलवाद मुर्दाबाद के नारे लगाने हम सभी यहां एकत्र हुए हैं। मौन जुलूस रैली निकाले जाने के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के चाक-चौबंध सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।
पीड़ित परिवार को सहायता
आश्रम के दो स्कूली छात्रा दलउराम व मंगलराम की नक्सलियों द्वारा हत्या किए जाने की घटना को देश के गृहमंत्री पी.चिदंबरम ने नक्सलियों की कायराना हरकत बताया है। नक्सल संबंधी विशेष बैठक लेने देश के गृहमंत्री पी.चिदंबरम आज राजधानी रायपुर पहूंचे थे। छात्रों की हत्या के संबंध में उन्होने कहा कि यह खबर दिल को बेहद झकझोर कर रख देने वाली है। दोनों छात्र सेना में भर्ती होना चाहते थे। उन्होने मृतक दोनों परिवारों को आर्थिक सहायता देने की भी बात कही है।

No comments:

Post a Comment