Tuesday, January 26, 2010

नक्सलवाद विरोधी अभियान के खिलाफ नहीं है सारेन


रांची। झारखण्ड के मुख्यमंत्री शिबू सोरेन ने शुक्रवार को कहा है कि वह नक्सलियों के खिलाफ चलाए जाने वाले विशेष अभियान 'ग्रीन हंट' के खिलाफ नहीं हैं। लेकिन उन्होंने नक्सलियों से बातचीत के लिए आगे आने के लिए भी कहा है।


सोरेन ने कहा, "मैं ग्रीन हंट अभियान के खिलाफ नहीं हूं। झारखण्ड में ऐसे अभियान जारी हैं।"
सोरेन ने कहा, "मैंने नक्सलियों से कहा है कि वे लोगों की हत्याएं करना बंद कर दें और बातचीत के लिए आगे आए। हम जानना चाहते हैं कि वास्तव में वह हमसे क्या चाहते हैं। आखिर वह हमारे खिलाफ क्यों हैं।"

संवाददाताओं ने जब उनसे पूछा कि केंद्रीय गृह मंत्री पी.चिदंबरम के साथ रायपुर में मुख्यमंत्रियों की बुलाई गई बैठक में उन्हें क्यों नहीं आमंत्रित किया गया, तो इस पर सोरेन ने कहा कि वह बैठक तीन राज्यों की ही थी। सोरेन का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब राज्य पुलिस ने भी कहा है कि वह नक्सलियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाने के लिए तैयार है।

झारखण्ड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियाज अहमद ने गृह सचिव जे.बी.तुबिद के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, "नक्सलियों के खिलाफ विशेष अभियान के लिए 70 से 75 प्रतिशत तैयारी पूरी हो चुकी है। अब अलग स्तरों पर तैयारियां चल रह रही हैं।"

No comments:

Post a Comment