Tuesday, January 19, 2010

संयुक्त नक्सल अभियान की बैठक


केन्द्रीय गृहमंत्री पी चिदम्बरम एक दिवसीय दौर पर 22 जनवरी को रायपुर में आ रहे हैं। श्री चिदम्बरम यहां केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों के संयुक्त एंटी नक्सल अभियान की समीक्षा करेंगे। बैठक में महाराष्ट्र और उड़ीसा के आला अधिकारी भी उपस्थित होंगे।

श्री चिदम्बरम 22 जनवरी को सुबह 9.30 बजे माना विमानतल पहुंचेंगे। यहां से सीधे मंत्रालय पहुंचकर 10 बजे सुरक्षा और संयुक्त एंटी नक्सल अभियान की समीक्षा करेंगे। यह अभियान केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों, बीएसएफ-आईटीवीपी के द्वारा कांकेर व राजनांदगांव के जंगलों में शुरू किया जा चुका है। जवानों की फीडबैक पर समीक्षा कर आगे की रणनीति का खाका तैयार करेंगे। श्री चिदम्बरम के साथ बीएसएफ, आईटीवीपी, सीआरपीएफ के आला अफसरों के अलावा केन्द्रीय गृह विभाग के अधिकारी भी आएंगे। बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह श्री चिदम्बरम से संयुक्त अभियान को गति देने केन्द्र द्वारा स्वीकृत केन्द्रीय बलों की आठ बटालियन शीघ्र छत्तीसगढ़ भेजने की मांग करेंगे। मुख्यमंत्री नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्य के लिए विशेष योजना के तहत 9715 करोड़ रुपए की योजना मंजूर करने पर जोर दे सकते हैं। यह राशि अगले 2-3 वर्षों में राज्य सरकार को दी जानी है।

केन्द्रीय गृहमंत्री की बैठक में राज्य के निवर्तमान तथा वर्तमान दोनों राज्यपाल नहीं होंगे।

1 comment:

  1. इसमे आंध्रा को भी शामिल करना चाहिए
    नकसलियों के आका वहीं बसते हैं

    ReplyDelete